दीपावली 2017 पर्व पर लक्ष्मी प्राप्ति के कुछ उपाय -*
इस धरती पर हर जातक धन और ऐश्वर्य की चाह रखता है,और इसके लिए कड़ी मेहनत के साथ साथ तरह तरह के उपाय भी करता है।माँ लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है।कहते है कि माँ लक्ष्मी की आराधना से जीवन में किसी भी भौतिक सुख सुविधा की कमी नहीं रहती है।
दीवाली पर माँ लक्ष्मी की पूजा आराधना का अत्यंत महत्व है।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन माँ लक्ष्मी की पूजा करने से घर में स्थाई सुख समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।शास्त्रो के अनुसार दीपावली के दिन किये गए लक्ष्मी प्राप्ति के उपायों से अति शीघ्र फल मिलता है।
यहाँ पर दिवाली पर लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय बता रहे है जिससे घर में अवश्य ही माँ लक्ष्मी का वास होगा।
जानिए दिवाली पर लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय -


रात्रि की समाप्ति से पूर्व ब्रह्म मुहूर्त में घर की स्त्रियाँ घर के कोने कोने में कुछ खट खट करते हुए यह कहे की हे अलक्ष्मी ! अब आप इस घर से चली जाओ क्योंकि यहाँ पर माँ लक्ष्मी का निवास हो गया है ऐसा करने से उस घर में दिनों दिन लक्ष्मी का भंडार बढ़ता है।


तंत्र शास्त्र में गोमती चक्र को बहुत ही शक्तिशाली माना जाता है। दीपावली की रात में 9 गोमती चक्र लेकर उसे भी पूजा में रखे फिर अगले दिन इन्हें भी अपनी तिजोरी में लाल या पीले वस्त्र में लपेट कर रख दें फिर देखे आपका भाग्य कैसे आपका साथ देने लगता है?










दीपावली के दिन में पाँच पीपल के पत्तों को तोड़कर घर में ले आयें,रात्रि में लक्ष्मी पूजन के बाद उन पत्तों पर पनीर,दूध से बना कोई भी मिष्टान रख कर उसे पीपल के पेड़ को अर्पित कर दें और अपनी इच्छा बोल दें,कार्यों में सफलता मिलने लगेगी।

श्रीमान जी, धन्यवाद..
Thank you very much .
पंडित दयानन्द शास्त्री,
(ज्योतिष-वास्तु सलाहकार)
PT. DAYANAND SHASTRI,
LIG-2, H.NO.-217, INDRA NAGAR,
AGAR ROAD, UJJAIN (M.P.)
PIN CODE-456006,
MOB.-09669290067 &
WHATS App-09039390067,
FOR JIO--- 07000394515..
0 comments:
Post a Comment