.astrology

विचार करें....विजय माल्या की कुंडली पर






विचार करें....विजय माल्या की कुंडली  पर

क्या विजय माल्या के लिए शनि का धनु राशि में गमन परेशानी /संकट/प्रॉब्लम खड़े करेगा ??
संभवतया शीघ्र गिरफ्तारी या भारत वापसी हो सकती हैं ??
========================================================
विजय माल्‍या पर 7 मार्च, 2022 तक रहेगा शनि का प्रकोप, अभी आने वाला है और भी बुरा समय--

चर्चित उद्योगपति विजय माल्या की ज्ञात जन्म तिथि 18 दिसम्बर, 1955 और जन्म समय सुबह के लगभग 11.30 बजे कोलकाता है।  उनका पैतृक निवास कर्नाटक का बंतवाल है। यदि उनकी गूगल पर वर्णित तिथि और समय सत्य है तो उनकी कुंडली इस प्रकार है।

विजय माल्या की राशि मकर और लग्न कुम्भ है।  इनके करियर का मालिक मंगल भाग्य स्थान में शुक्र की राशि तुला में विराजमान है, जो मंगल की सम राशि है। मंगल इनके पराक्रम का भी स्वामी होकर बारहवें, तीसरे, चौथे घर पर नज़र डाल रहा है। यह मंगल दर्प,क्रोध और ईर्ष्या के साथ क़ानूनी कष्ट का कारक भी बनता है। करियर भाव में शनिदेव मंगल की राशि वृश्चिक में कुंडली मार कर बैठे है।  जो  शनि की शत्रु राशि है। यह स्थिति विवादों का जनक बनाने के साथ राजनीतिक समझ देकर इन्हें तिकड़मी मस्तिष्क का स्वामी भी बना रही है। शनि व्यय व लग्न का स्वामी होकर द्वादश, चतुर्थ और सप्तम भाव पर दृष्टिपात कर रहा है। केतु की पूर्ण दृष्टि शनि पर है, जिससे उनके चातुर्य और महत्वकांक्षा में भी वृद्धि हो रही है। भाग्य और सुख भाव का मालिक शुक्र लाभ भाव में सूर्य के साथ बैठकर पांचवें घर को देख रहा है। शत्रु वृहस्पति की पूर्ण दृष्टि शुक्र पर है। यह शुक्र ग्लैमर, नृत्य, गायन और चमक दमक का कारण बनता है पर साथ में सूर्य और बुध की उपस्थिति कई बार कुछ व्यक्तिगत सम्बन्धों को विचित्र सा बना देती हैं।

इस समय विजय माल्या 7 मार्च, 2022 तक शनि की महादशा के अधीन हैं, जो एक नकारात्मक काल है।  वक़्त की पदचाप से फ़िलहाल उनके लिए राहत के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। कुल मिलाकर आने वाले दिनों में शराब के इस व्यापारी का नशा उतरता हुआ प्रतीत हो रहा है।
=====================================================================
विजय माल्या एक भारतीय व्यापारी  हैं। विजय माल्या अलग और अनोखे व्यक्तित्व के उद्योगपति हैं।  वे यूबी ग्रूप के चेयरमैन भी हैं। यूबी ग्रूप विविध प्रकार के सेक्टर जैसे उड्डयन, डिस्टिलेशन, शराब, फार्मास्युटिकल, रियर एस्टेट, इंजीनियरिंग, उर्वरक, बायो टेक्नोलीजी और इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी से जुड़ा है। भारतीय बीयर बाजार के 50 % पर किंगफिशर बीयर का अधिपत्य है। यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड को यूबी ग्रूप की सर्वोत्कृष्ट कंपनी कह सकते हैं। किंगफिशर एयर्लाइन्स के कारण वे विवाद में हैं लेकिन वे 2004में टीपू सुल्तान की तलवार और 2009 में गांधीजी की 5 चीजें- चश्मा, पॉकेट घड़ी, चमड़े की चप्पल, जो गांधी जी ने खुद बनाया था और एक प्लेट और कटोरी जिसमें उन्होंने अपने अंतिम दिनों में भोजन किया था, ऐसी ऐतिहासिक कीमती चीजों की खरीददारी करके उन्होंने भारत की सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखा। इससे विजय माल्या की कुछ अलग करने की आदत पता चलती है।

विजय माल्या का जन्म 18 दिसम्बर 1955 (आयु 63) को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था| वे यूबी समूह और किंगफिशर एयरलाइंस के अध्यक्ष व उद्योगपति विट्ठल माल्या के बेटे हैं। वर्ष 2008 में लगभग ₹72 अरब रुपये के संपत्ति के साथ यह विश्व के 962वें सबसे धनी लोगों में शामिल थे | किंगफिशर एयरलाइन के मालिक विजय माल्या कई बैंकों का 9000 करोड़ का ऋण न चुकाने के मामले में वांछित हैं. कहा जाता है कि इस मामले में कार्रवाई से बचने के लिए माल्या इंग्लैण्ड चले गए थे.

1986 में इनकी मुलाकात एयर इंडिया की एयर होस्टेस, समीरा त्याबजी से हुई। इसके बाद उन दोनों ने शादी कर ली और उनका 7 मई 1987 को एक बच्चे, सिद्धार्थ माल्या का जन्म हुआ। इसके कुछ ही समय बाद दोनों का तलाक हो गया, लेकिन माल्या ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि उनका और उनकी पत्नी का रिश्ता काफी अच्छा था। जून 1993 में माल्या ने रेखा के साथ दूसरी शादी कर ली। वे दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते थे और इन दोनों के दो बच्चे भी हुए, जिनका नाम लेयन्ना और तान्या है। रेखा के पिछले शादी से भी दो बच्चे थे, जिनका नाम लैला और कबीर है। विजय माल्या ने रेखा की बेटी लैला को गोद ले लिया और कहा कि वे एक पिता के रूप में उसके भविष्य के लिए अच्छी तरह अपनी ज़िम्मेदारी निभाएंगे, पर साथ ही उन्होंने कहा कि "मैं अपने से ही देखभाल करने वाला पिता नहीं हूँ, मैं कुछ अच्छे जानकार लोगों को देखभाल के लिए रखूँगा, जो बच्चे का अच्छे से ख्याल रख सकें।"

जीवन संगी ---
प्रथम पत्नी --समीरा त्याबजी (वि॰ 1986; वि॰वि॰ 1987)--talak हुआ 
दूसरी पत्नी --रेखा माल्या (वि॰ 1993)

बच्चे--
सिद्धार्थ माल्या,
लेयन्ना माल्या,
तान्या माल्या
============================================================
2006 से शुरु हुई पूरी कहानी ये है-

2006- किंगफिशर ने आईडीबीआई में बैंक लोन के लिए अप्लाई किया. पर बैंक ने लोन देने से मना कर दिया.
2007- किंगफिशर एयरलाइन ने कर्ज़ में डूबी हुई एयर डेक्कन को खरीदने का निर्णय लिया.
2008- तेल के दामों में बढ़ोत्तरी के कारण किंगफिशर का उधारी 934 करोड़ हो गयी.
2009- आईडीबीआई ने अपना निर्णय बदला और किंगफिशर एय़रलाइन को 900 करोड़ का लोन देने का फैसला लिया.
2011- 70 करोड़ रुपये का भुगतान न करने के कारण आयकर विभाग ने 11 बैंक खातों के लेनदेन पर रोक लगा दी.
2012- माल्या ने कैरियर लोन के लिए 5,904 रुपये की गारंटी दी.
2014- यूनाइटेड इंडिया बैंक ने किंगफिशर की ज़मानतदार या गारंटर कंपनी यूबीएचएल को विलफुल डिफॉल्टर की श्रेणी में डाल दिया.
2015- एसबीआई की अगुवाई में बैंकों के ग्रुप ने विले पार्ले में किंगफिशर हाउस को अपनी अधिकार में ले लिया.
2016- बैंकों ने इस ग्रुप ने विजय माल्या का पासपोर्ट अटैच करने के लिए डीआरटी यानि डेट रिकवरी ट्राइब्यूनल का रुख किया.
2016- 9 मार्च को माल्या ने भारत छोड़ दिया.
23 जनवरी 2017- सीबीआई ने आईडीबीआई के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल व 8 अन्य को गिरफ्तार किया
24 जनवरी 2017- सीबीआई ने किंगफिशर को 900 करोड़ का लोन दिए जाने के लिए नियमों के उल्लंघन के लिए केस दर्ज किया
10 फरवरी 2017- भारत ने यूके हाईकमीशन को माल्या के प्रत्यर्पण के लिए पत्र लिखा
28 फरवरी 2017- न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय को माल्या की 4200 करोड़ की परिसंपत्तियों को अटैच करने का आदेश दिया.
1 मार्च 2017- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यूके की यात्रा की. प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मिले और माल्या के प्रत्यर्पण के मामले में चर्चा की.
18 मार्च 2017- मुंबई कोर्ट ने सर्विस टैक्स डिफाल्ट के मामले में माल्या के खिलाफ गैर-ज़मानती वारंट और प्रत्यर्पण


श्रीमान जी, धन्यवाद..

Thank you very much .



पंडित दयानन्द शास्त्री,
(ज्योतिष-वास्तु सलाहकार)

PT. DAYANAND SHASTRI,                      
LIG-2, H.NO.-217, INDRA NAGAR,                            
AGAR ROAD, UJJAIN (M.P.)                             
PIN CODE-456006,    

MOB.-09669290067 &  
WHATS App-09039390067,               
FOR JIO--- 07000394515..         







About amitsingh

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.