सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही समाप्त होगा श्रावण मास इस बार श्रावण मास में 5 सोमवार का विशेष संयोग,एवं रक्षाबंधन के दिन होगा चंद्र ग्रहण । . . ज्योतिषाचार्य पंडित धर्मेन्द्र शास्त्री भोपाल
2017 में सालों बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब सावन माह सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही खत्म होगा। सावन के पहले दिन ही सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने भक्त उमड़ेंगे वहीं आखिरी सोमवार को रक्षा बंधन पड़ रहा है और इस दिन चंद्रग्रहण का साया होने और साथ ही भद्रा होने से रक्षा सूत्र बांधने के लिए मुहूर्तों का टोटा रहेगा।
10 जुलाई को सावन माह शुरू हो रहा है और पहले ही दिन सोमवार है, साथ ही आखिरी सोमवार के दिन सावन माह का समापन होगा। ऐसा संयोग सालों में एक बार आता है, इस संयोग में भगवान शिवजी की आराधना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। अमूमन सावन माह में चार सोमवार पड़ते हैं लेकिन इस बार पांच सोमवार का पड़ना शुभ संकेत है। तिथियों के घटने से सावन माह इस बार 29 दिनों का पड़ रहा है।
रक्षा बंधन पर चंद्रग्रहण का संयोग,दिन में 2 घंटे 53 मिनिट ही रहेगा रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
10 जुलाई को सावन माह शुरू हो रहा है और पहले ही दिन सोमवार है, साथ ही आखिरी सोमवार के दिन सावन माह का समापन होगा। ऐसा संयोग सालों में एक बार आता है, इस संयोग में भगवान शिवजी की आराधना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। अमूमन सावन माह में चार सोमवार पड़ते हैं लेकिन इस बार पांच सोमवार का पड़ना शुभ संकेत है। तिथियों के घटने से सावन माह इस बार 29 दिनों का पड़ रहा है।
रक्षा बंधन पर चंद्रग्रहण का संयोग,दिन में 2 घंटे 53 मिनिट ही रहेगा रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
सावन के अंतिम दिन सोमवारी पूर्णिमा 7 अगस्त 2017 रक्षाबंधन पर चंद्रग्रहण का साया है। मकर राशि में व श्रवण नक्षत्र में खण्डग्रास चंद्रग्रहण भारत सहित यूरोप, एशिया, अफ्रीका, रूस, आस्ट्रेलिया, पेसिफिक महासागर, हिन्द महासागर, अटलांटिक महासागर में दिखाई देगा। चंद्रग्रहण का स्पर्श काल रात्रि 10.53 बजे और मोक्ष रात्रि 12.48 बजे होगा। चंद्रग्रहण का सूतक 9 घंटे पूर्व 9 अगस्त 2017 को दोपहर 1 बजकर 53 मिनट से लगेगा। इस दिन सुबह 10.30 बजे तक भद्रा काल भी है इसलिए भद्रा काल समाप्त होने और सूतक लगने के पूर्व ही बहनें अपने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांध सकेंगी। रक्षा सूत्र बांधने के लिए सुबह 11बजे के बाद और दोपहर 1.53 तक का ही
मुहूर्त शुभ है ! *चन्द्र ग्रहण का राशियों पर प्रभाव* मेष, सिंह, कन्या, वृश्चिक, मीन-शुभ/वृषभ, कर्क, धनु-मिश्रित/मिथुन, तुला, मकर,कुंभ-अशुभ ! ज्योतिषाचार्य पंडित धर्मेन्द्र शास्त्री भोपाल. - Subscribe AstroMitram :- https://www.youtube.com/channel/UCisP1CTNcPNkpm_DshjoK3w?sub_confirmation
- Visit AstroMitram Wesite :-
http://www.astromitram.com/
-Follow us on twitter :-
https://www.twitter.com/AstroMitram
-Like us on Facebook :-
https://www.facebook.com/Astromitram/
-Follow us on Google+
https://plus.google.com/100746031793161105363
For More information E- Mail
Us at astromitram@gmail.com
मुहूर्त शुभ है ! *चन्द्र ग्रहण का राशियों पर प्रभाव* मेष, सिंह, कन्या, वृश्चिक, मीन-शुभ/वृषभ, कर्क, धनु-मिश्रित/मिथुन, तुला, मकर,कुंभ-अशुभ ! ज्योतिषाचार्य पंडित धर्मेन्द्र शास्त्री भोपाल. - Subscribe AstroMitram :- https://www.youtube.com/channel/UCisP1CTNcPNkpm_DshjoK3w?sub_confirmation
- Visit AstroMitram Wesite :-
http://www.astromitram.com/
-Follow us on twitter :-
https://www.twitter.com/AstroMitram
-Like us on Facebook :-
https://www.facebook.com/Astromitram/
-Follow us on Google+
https://plus.google.com/100746031793161105363
For More information E- Mail
Us at astromitram@gmail.com
0 comments:
Post a Comment